Bharatpur Sonhat BJP Candidate Renuka Singh: खुद को बाहरी प्रत्याशी बताने पर भड़की भरतपुर सोनहत की भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह, सोनिया गांधी पर दिया बड़ा बयान - गुलाब कमरो पर भ्रष्टाचार का आरोप
Bharatpur Sonhat BJP Candidate Renuka Singh भरतपुर सोनहत की भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह ने प्रचार अभियान शुरू कर दिया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर कई आरोप लगाए
मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:केन्द्रीय राज्य मंत्री व भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह गांव गांव का दौरा कर अपना प्रचार करने में जुटी है. सोमवार को रेणुका सिंह नागपुर मंडल के उजियारपुर, बरबसपुर, नागपुर, कठौतिया, इमलीगोलाई चनवारीडांड सहित कई गांवों के लोगों से मिली और अपने पक्ष में वोट मांगा.
अविभाजित कोरिया मेरा मायका: खुद को बाहरी प्रत्याशी बताने पर रेणुका सिंह भड़क गई और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को इटली भिजवाने की बात कहने लगी. उन्होंने कहा कि भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र उनके लिए नया नहीं है. यह क्षेत्र उनका लिए काफी पुराना है व इस क्षेत्र से उनका गहरा लगाव भी है. केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने कहा कि मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी-भरतपुर जिला से उनका अपनापन रहा है. केन्द्रीय मंत्री व पूर्व में प्रभारी मंत्री के रूप में उन्हें इस क्षेत्र में काम करने का अनुभव है.
गुलाब कमरो पर भ्रष्टाचार का आरोप: रेणुका सिंह ने क्षेत्र के वर्तमान विधायक गुलाब कमरो पर गरीबों के राशन पर डाका डालने का आरोप लगाया. रेणुका सिंह ने कहा कि नागपुर व आसपास के लोगों की मांग पर अब यात्री ट्रेन का ठहराव नागपुर में होना शुरू हो गया है. भाजपा प्रत्याशी ने राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार जताते हुए जीत का दावा किया और क्षेत्र में विकास की बात कही.
भरतपुर सोनहत विधानसभा: भरतपुर सोनहत विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं, जिसकी वजह से चुनावी रंग अभी फीका है हालांकि केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह को विधानसभा उम्मीदवार बनाए जाने के बाद यह विधानसभा सीट हाई प्रोफाइल मानी जा रही है. इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. यहाँं से गुलाब कमरो विधायक हैं. माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 कांग्रेस गुलाब कमरो को ही अपना उम्मीदवार बनाएगी.