छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bharatpur Janakpur Road: भरतपुर जनकपुर की 2 किमी सड़क में 100 गड्ढे, हाल देखकर खुद हो जाएंगे बेहाल! - सीपी बंजारे

Bharatpur And Janakpur Connecting Road भरतपुर और जनकपुर को जोड़ने वाली सड़क पर 100 से अधिक गड्ढे हैं. 6 माह पहले ही इस सड़क का डामरीकरण किया गया था. बारिश के शुरुआती दौर में ही सड़कें खराब हो गई है.

more than 100 potholes on the road
सड़क पर 100 से अधिक गड्ढे

By

Published : Jul 29, 2023, 8:26 PM IST

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जिले के ब्लॉक भरतपुर और जनकपुर को जोड़ने वाली दो किमी की सड़क पर 100 से अधिक गड्ढे हैं. अधिक गड्ढे होने के कारण यहां लोगों के आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. बारिश के दिनों में यहां लोगों को काफी दिक्कते होती है. कई बार लोग हादसे का भी शिकार हो जाते हैं.

6 माह पहले ही हुआ था डामरीकरण:दरअसल, 6 माह पहले ही इस सड़क का पीडब्ल्यूडी विभाग ने डामरीकरण किया था. बावजूद इसके इस सड़क पर गड्ढों की भरमार है.बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा सड़कों का निर्माण और रिपेयरिंग का काम भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले ग्रामीण इलाकों में किया जाता है.

शुरुआती बारिश में बने गड्ढे:अभी प्रदेश में बारिश की शुरुआत ही हुई है. शुरुआत में ही यहांं के सड़क पर कई जगह गड्ढे तैयार हो गए हैं. कई जगह डेढ़ फीट तक के गड्ढे हो गए हैं. भरतपुर में 20 से अधिक पंचायत के लोग हर दिन जनकपुर इसी सड़क से चलकर जाते हैं. जनपद, कृषि, थाना, जल संशाधन, कॉलेज, बस स्टैंड जाने का यही एक मात्र रास्ता है.

Narayanpur Orchha Road Bad Condition: नारायणपुर ओरछा मार्ग में भूलभुलैया, ढूंढनी पड़ेगी 55 किलोमीटर लंबी सड़क
Flood In Chhattisgarh: नारायणपुर और बीजापुर में बाढ़ से हालात बिगड़े, नदी का जलस्तर बढ़ने से कई रास्ते हुए ब्लॉक
Bad Roads Condition In Dhamtari: धमतरी में बदहाल सड़कों पर राजनीति

कई लोग हो चुके हैं घायल:इस सड़क पर गड्ढों के कारण 100 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं. लोगों का कहना है कि इसे रोकने के लिए मिट्टी और मुरूम, गिट्टी डाल का अस्थाई रूप से सड़क की मरम्मत की जा सकती है. इससे लोगों को आवागमन में थोड़ी राहत मिलेगी.

सड़क पर डब्ल्यूबीएम करने के लिए मंजूरी मिल गई है. जल्द ही सड़क पर बने गड्ढों में गिट्टी भरने का काम शुरू कर दिया जाएगा. -सीपी बंजारे, पीडब्ल्यूडी एसडीओ

20 पंचायत के लोग इसी राह से आते हैं मुख्यालय:जनकपुर मुख्यालय होने के कारण इसी सड़क से कई गांवों के लोग गुजरते है. जैसे कुंवारी, कन्नौज, नौडिया, बेलगांव, डोमहरा, चरखर, सेमरिया, बड़काडोल, लडकोडा, जनूवा , देवगढ़ , माडीसरई, हरचौका, बेला, उदकी जैसे और भी कई ग्राम पंचायत हैं. इस सड़क से चल कर ही ग्रामीण न्यायालय, विद्यालय, अस्पताल, एसडीएम सहित अन्य कार्यालय आवागमन करते हैं. वहीं मध्य प्रदेश के सीधी जिला जाने के लिए भी इसी सड़क से होकर गुजरते है.इस रास्ते से गुजरने पर बड़े-बड़े गड्ढे में पानी भरने के कारण लोगों को गड्ढे की गहराई का पता नहीं चलता.वे इसमें गिरकर घायल हो जाते हैं.

पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है.- ग्रामीण

पीडब्ल्यूडी ने दिया आश्वासन: इस मामले में पीडब्ल्यूडी ने साफ कर दिया है कि सड़क पर डब्ल्यूबीएम करने के लिए मंजूरी मिल गई है. जल्द ही सड़क पर बने गड्ढों में गिट्टी भरने का काम चालू हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details