छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मनेंद्रगढ़ में बहरूपिया प्रतियोगिता, वीर हनुमान बने विजेता - behrupiya folk artist

Behrupiya Competition मनेंद्रगढ़ में बहरूपिया प्रतियोगिता का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास से किया गया.इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल थे.जिन्होंने प्रतियोगियों को इनाम बांटे.

behrupiya Competition
मनेंद्रगढ़ में बहरूपिया प्रतियोगिता

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 1, 2024, 1:52 PM IST

वीर हनुमान बने विजेता

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ में हर वर्ष साल के आखिरी दिन बहरूपिया प्रतियोगिता का आयोजन होता है.इस प्रतियोगिता को देखने के लिए छत्तीसगढ़ के दूसरे जिलों से भी लोग आते हैं. बहरूपिया प्रतियोगिता में प्रतिभागी अलग-अलग रुपों में जनता के सामने आकर लोगों का मनोरंजन करते हैं. छोटे पैमाने में शुरु हुई ये प्रतियोगिता आज काफी बड़ा रूप ले चुकी है. हर साल जिला मुख्यालय में सांस्कृतिक मंच इस प्रतियोगिता के जरिए समाज को संदेश देने का काम करता है.

वीर हनुमान ने जीता प्रथम पुरस्कार : इस बार बहरुपिया प्रतियोगिता का विजेता वीर हनुमान बने.जिन्हें प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने प्रथम पुरस्कार दिया. वहीं युगल तौर पर अघोड़ी बने कलाकारों ने प्रथम पुरस्कार जीता.इसके अलावा प्रतियोगिता में टॉप 10 कलाकारों को भी मुख्य अतिथि ने इनाम बांटे.इस दौरान नगर की महापौर प्रभा पटेल और मरवाही विधायक प्रणव मरपच्ची भी मौजूद रहे.

कलाकारों और व्यापारी संघ का धन्यवाद :इस दौरान सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष निखिल अग्रवाल ने मंच के माध्यम से 70 कलाकारों का आभार व्यक्त किया. साथ ही साथ कलाकारों समेत शहर के व्यापारी संघ को भी बधाईयां दी. वहीं मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कलाकारों की सराहना की.


''वास्तव में यह जो बहरूपिया प्रोग्राम है इसको इतना हाईटेक कर दिया गया है ऐसा प्रतीक होता है कि बॉलीवुड के पूरे कलाकार आकर यहीं समा गए हैं. जिस प्रकार से कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया वो अद्भुत है.''- श्यामबिहारी जायसवाल,स्वास्थ्य मंत्री


इस दौरान मरवाही विधायक प्रणव मरपच्ची ने कहा कि इस कार्यक्रम को देखकर कहा कि उन्होंने केवल इसके बारे में सुना था.लेकिन पहली बार उन्होने कार्यक्रम को देखा.यह एक बहुत ही अद्भुत कार्यक्रम है. आने वाले वर्षों में भी इस तरह के कार्यक्रम होते रहे ईश्वर से यही कामना करता हूं.

बलरामपुर पहुंचा अयोध्या राम मंदिर अक्षत कलश, शोभायात्रा निकालकर भव्य स्वागत
देश में नए साल का जश्न: विभिन्न धर्मों के उत्सवों और प्रार्थनाओं के साथ 2024 का स्वागत
सिंह राशि वालों के लिए नया साल रहेगा अनुकूल लेकिन रहेगी ये परेशानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details