मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जिले में हर साल की तरह इस साल भी 31 दिसंबर को बहुरूपिया महोत्सव का आयोजन किया गया. मनेंद्रगढ़ सांस्कृतिक मंच की ओर से ये महोत्सव आयोजित किया गया. बहुरूपिया प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार के रूप धारण कर कलाकारों ने नगर के सभी मार्गों और चौराहों में घूम-घूमकर अपनी कला का प्रदर्शन किया. मनेंद्रगढ़ सांस्कृतिक मंच की ओर से नए साल के पहले दिन शाम को बहुरूपिया महोत्सव आयोजित होता है.
घूम-घूम कर प्रदर्शन करते हैं कलाकार:मनेन्द्रगढ़ में आयोजित बहुरूपिया महोत्सव में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ ही व्यापारियों और आमजनों का सहयोग होता है. साल 1990 में बहुरूपिया प्रतियोगिता का आयोजन प्रगति मंच के बैनर तले शुरू किया गया था. इस प्रतियोगिता ने देशभर में ख्याति अर्जित की है. बहुरूपिया प्रतियोगिता में एकल और समूह वर्ग में कलाकार कई तरह के रूप धारण कर शहर के सभी मुख्य मार्गों और चौराहों पर घूम-घूमकर अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं. इस आयोजन में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ ही व्यापारी और आमजन भी सहयोग करते हैं. एकल और समूह वर्ग के प्रतिभागियों को उनके प्रदर्शन के अनुसार इनाम दिया जाता है.