छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

समाधि के दौरान युवक की मौत, 108 घंटे के लिए ली थी समाधि - समाधि के दौरान युवक की मौत

महासमुंद में चम्मन ने 16 दिसबंर को सुबह 8 बजे पूरे रिति रिवाज के साथ 108 घंटे के लिए समाधि लिया था. इसी दौरान उनकी मौत हो गई.

समाधि के दौरान युवक की मौत
समाधि के दौरान युवक की मौत

By

Published : Dec 23, 2019, 12:25 PM IST

Updated : Dec 23, 2019, 1:16 PM IST

महासमुंद: गुरुघासीदास जयंती के मौके पर 108 घंटे की समाधि लेने वाले युवक की मौत हो गई है. युवक का नाम चम्मन लाल जोशी बताया जा रहा है, जो महासमुंद के पचरी गांव का रहने वाला था. जिला चिकित्सालय के अधीक्षक ने बताया कि समाधि के दौरान ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण चम्मन की मौत हुई है. वहीं इस मामले में प्रशासन ने संबंधित इलाके के नायब तहसीलदार से जानकारी मिलने के बाद कुछ कहने की बात कही है.

समाधि के दौरान युवक की मौत

हर साल की तरह इस साल भी चम्मन ने 16 दिसबंर को सुबह 8 बजे पूरे रिति रिवाज के साथ 108 घंटे के लिए समाधि ली थी. चम्मन पिछले 6 सालों से गुरुघासीदास जयंती के मौके पर समाधि लेते आ रहा था. चम्मन ने पहले 72 घंटे की समाधि ली थी. जिसे बढ़ा के 84 घंटे किया था. इसके बाद चम्मन बीते तीन साल से 100 घंटे की समाधि पर बैठ रहा था. चम्मनलाल हर साल 20 दिसंबर को समाधि से निकलते थे. इस साल चम्मन ने 108 घंटे के लिए समाधि ली थी.

6 साल से समाधि ले रहा था चम्मन
20 दिसंबर को गांव वालों ने बारह बजे जब चम्मन को बाहर निकाला तो वो बेहोश था. गांववालों ने चम्मन को शाम तक घर पर रखकर घरेलू इलाज किया. इलाज के बाद भी चम्मन को होश नहीं आया तो गांववाले उसे शाम को जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सोमवार उसका पंचनामा कर पीएम किया गया. मृतक के परिजन का कहना है कि मृतक के अंदर बाबा के प्रति भक्ति कूट-कूट कर भरी थी और उनके आदेश से ही वो 6 साल से समाधि ले रहा था.

Last Updated : Dec 23, 2019, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details