छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Manendragarh Accident पैदल जा रहे युवक पर सीमेंट से लदा ट्रक पलटा, दर्दनाक मौत - Manendragarh Accident

Manendragarh news छत्तीसगढ़ के नवगठित जिले मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के जनकपुर थाना अंतर्गत ग्राम बहरासी में सीमेंट से लदा ट्रक पलटने से युवक की मौत हो गई. ट्रक चालक और परिचालक की हालत भी गंभीर है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है.

truck overturn in Manendragarh
मनेंद्रगढ़ में ट्रक पलटने से हादसा

By

Published : May 13, 2023, 9:44 AM IST

एमसीबी: मौत किस तरह आती है कोई नहीं बता सकता. ऐसी ही घटना मनेंद्रगढ़ के जनकपुर में हुई. जहां सड़क किनारे पैदल चल रहा एक युवक ट्रक की चपेट में आ गया. बताया जा रहा है कि युवक सड़क के किनारे पैदल चल रहा था तभी सीमेंट से भरा एक ट्रक उसके पास से गुजरा और पलट गया. ट्रक पलटने से युवक उसके नीचे दब गया. हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई. जेसीबी की सहायता से युवक को बाहर निकाला गया. इस घटना में ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को भी काफी चोटें आई हैं. दोनों को गंभीर हालत में जनकपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है.

मनेंद्रगढ़ में ट्रक पलटने से मौत: मिली जानकारी के अनुसार मनेंद्रगढ़ से जनकपुर की ओर जा रहा सीमेंट से लदा ट्रक बहरासी गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गया. इसी दौरान वहां से पैदल जा रहा युवक ट्रक के नीचे दब गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान छोटेलाल बैगा के रूप में हुई है. जो मोहनटोला का निवासी बताया जा रहा है.

ALSO READ इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

ट्रक ड्राइवर और क्लीनर की हालत गंभीर: हादसे के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद जनकपुर पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों और जेसीबी की मदद से युवक का शव बाहर निकाला गया. ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को जनकपुर अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल पुलिस ने मर्ग पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details