छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंदः मजदूरी के लिए भटक रहे मजदूर, पड़े खाने के लाले - कलेकट्रोरेट पहुंचे महासमुंद मजदूर

जिले के पांच संग्रहण केंद्रों में लगभग 200 अकुशल मजदूरों को पिछले कई महीने से मजदूरी नहीं दी गई है.

workers reached the collectorate
मजदूरी के लिए भटकते मजदूर

By

Published : Apr 25, 2020, 7:23 PM IST

महासमुंद : जिले के धान संग्रहण केंद्रों में काम करने वाले सैकड़ों मजदूर पिछले कई महीने से मजदूरी नहीं मिलने से परेशान हैं. इसकी शिकायत मजदूर पहले भी कर चुके हैं लेकिन अबतक किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है. इस कारण मजदूर काम बंद कर कलेक्टर से शिकायत करने कलेक्ट्रेट पहुंचे.

दरअसल, भुगतान विपणन विभाग ठेका पद्धति से काम करता है. बीते चार-पांच महीने से ठेकेदार ने मजदूरों को मजदूरी का भुगतान नहीं किया है. जिससे मजदूरों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. इसकी शिकायत मजदूरों ने कई बार जिला विपणन अधिकारी से की हैं लेकिन अबतक कोई निराकरण नहीं निकला है.

मजदूरों का कहना है कि कई महीनों से मजदूरी नहीं मिली है. इसके कारण घर का सामान बेचना पड़ रहा है. वहीं जिला विपणन अधिकारी का कहना है एक दो दिन में भुगतान कर दिया जाएगा. बता दें जिले के पांच संग्रहण केंद्रों में लगभग 200 अकुशल मजदूर काम करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details