महासमुंद:कोरोना महामारी और लॉकडाउन के दौरान कामकाज ठप हो जाने से गरीब तबके के लोगों के सामने घर का चूल्हा जलाने की समस्या आ गई है. ऐसे में केंद्र शासन की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 3 महीने नि:शुल्क एलपीजी गैस देने की प्रधानमंत्री की घोषणा ने महासमुंद जिले की आर्थिक रूप से कमजोर लाखों महिलाओं की चिंता दूर कर दी है. जहां महिलाएं अपने बैंक खाते से पैसा निकाल कर अपने सिलेंडर भरवा रहीं हैं.
महासमुंद जिले में प्रधानमंत्री उज्जवल योजना की शुरुआत 23 अगस्त 2016 को हुई थी. तब से जिले में 1 लाख 77 हजार 829 परिवारों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का फायदा मिल रहा है. भारत में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए 25 मार्च से पूरे भारत में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई. लॉकडाउन के कारण निर्माण कार्य और फैक्ट्रियां बंद हो जाने से गरीब तबके के लोगों के सामने गैस भरवाने की समस्या खड़ी हो गई. जिसके बाद प्रधानमंत्री ने हितग्राहियों के खाते में सिलेंडर का 815 रुपए देने की घोषणा की और यह पैसा लगातार 3 महीने तक हर महीने उनके बैंक खाते में आएगा.
महिलाओं में खुशी