महासमुंद: जिले के सरायपाली विकासखंड के क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक महिला की मौत हो गई. मौत के बाद की गई जांच में महिला में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं मिले हैं. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में महिला का सिकलसेल की बीमारी के कारण खून की कमी से मौत होना बताया जा रहा है.
दरअसल महिला ने रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में 18 मई को जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था. इसके बाद वह अपने माता-पिता के साथ सरायपाली के कलेंडा गांव पहुंची, जहां 24 मई से शासकीय हाईस्कूल में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रही थी. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से महिला की नियमित जांच भी की जा रही थी. बीती रात महिला की तबियत अचानक खराब हो गई, जिसके बाद उसे सरायपाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, महिला में कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं मिले हैं, फिर भी महिला का सैंपल जांच के लिए रायपुर भेजा जा रहा है.