महासमुंद :जिले में भूत भगाने का धंधा खूब फल फूल रहा है. ऐसे में अब भूत भगाने के नाम पर लोगों के साथ मारपीट की जा रही है. ऐसा ही एक मामला भोथलडीह में सामने आया है.जहां एक बैगा ने भूत भगाने के नाम पर महिला की जोरदार पिटाई कर दी. जिससे उसके आंख से खून निकलने लगा. घायल महिला के पति ने इसके बाद बैगा की शिकायत पुलिस से की है.woman beaten for name of exorcism in mahasamund
बैगा के जाल में कैसे फंसी : महिला ने बुधवार 9 नवंबर को रिपोर्ट लिखाते हुए पुलिस को बताया कि ''कुछ दिन से मेरी तबीयत खराब रहने से इलाज करा रही थी. इसके बाद भी जब तबीयत ठीक नहीं हुई .तो कुछ लोगों द्वारा ग्राम बनहरडीह के बैगा वीरेंद्र बरिहा के बारे में बताया . जब बनहरडीह वाले बैगा से सम्पर्क किया तो उसने अपने आपको बैगा (ओझा) होना बताया . बड़े से बड़े मामले को झाड़फूंक से ठीक करने का दावा किया.ये भी भरोसा दिलाया कि उसे ठीक कर देगा.''