महासमुंद:कोरोना का खौफ ऐसा कि इंसान अपने मानवीय मूल्य को भी भूल चुका है. ये खबर कुछ ऐसी है, यहां एक बेबस, बेसहारा और लाचार महिला अपने पति की लाश के साथ 4 घंटे तक महासमुंद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर बैठी रही, लेकिन किसी ने मदद का हाथ नहीं बढ़ाया. कोरोना के डर ने इंसानियत को इतना मार दिया कि 4 घंटे से पति की लाश लेकर बैठी महिला के किसी ने पानी तक नहीं दिया. तस्वीरें रूह तक कंपा देने वाली है. इस दौरान कई जिम्मेदार भी आये, लेकिन महिला से कुछ भी पूछने तक की जहमत नहीं उठा पाये. आरपीएफ से मदद की गुहार लगाई गई, लेकिन किसी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा.
हालांकि 4 घंटे बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और एक एंबुलेंस की व्यवस्था कर शव को वहां से अस्पताल ले जाया गया. जहां कोरोना जांच और पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके परिजनों को सौंप दी गई. जिसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया.
अपने राज्य में नहीं करने दिया एंट्री
ओडिशा के केसिंगा के रहने वाले चेयरमेन मांझी अपनी पत्नी दुलारी बाई के साथ छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के खरोरो में एक पोल्ट्री फॉर्म में काम करते थे. लॉकडाउन के दौरान पोल्ट्री फॉर्म के संचालक ने अपनी कार से चेयरमेन मांझी और उसकी पत्नी को घर पहुंचाने की व्यवस्था की थी. शनिवार दोपहर 12 बजे फार्म संचालक के ड्राइवर तरुण यादव के साथ दोनों ओडिशा अपने गांव के लिए निकले थे. लेकिन ओडिशा के खरियार रोड की सीमा पर ओडिशा प्रशासन और पुलिस ने एंट्री देने से मना कर दिया.