महासमुंद: खल्लारी थाना इलाके के खम्हारमुड़ा के जंगल में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा लिया है. हत्या को मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर अंजाम दिया था. प्रेमी ने प्रेमिका के बच्चों को अपने साथ रखने के लिए प्रेमिका के साथ मिलकर हत्या को दिया. लेकिन पुलिस ने जांच के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है.
पति की हत्या के आरोप में पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार जशपुरः ग्रामीण का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से सनसनी
वायरल फोटो से हुई पहचान
दरअसल 27 मार्च को खल्लारी पुलिस को सूचना मिली कि खम्हारमुड़ा के जंगल में एक शव पड़ा है. जिसके गर्दन को हथियार से रेता गया है. पुलिस मृतक की पहचान में जुट गई थी. पुलिस की ओर से मृतक का एक फोटो वायरल किया गया था. जिसे देखकर मृतक की पहचान ईश्वरी साहू ग्राम नारा मंदिर हसौद के रूप में हुआ. पुलिस ने शिनाख्त के बाद आगे जांच शुरू की थी.
जांच में पुलिस को पता चला कि ईश्वरी की पत्नी मोगरा बाई का बिसहत दीवान से अवैध संबंध है. ईश्वरी साहू और पत्नी के आपस में संबंध अच्छे नहीं थे. 4 सालों से ईश्वरी की पत्नी का अवैध संबंध था. इसी बात को लेकर 21 मार्च को ईश्वरी और उसकी पत्नी का सामाजिक स्तर पर तलाक हो गया.
प्लान बनाकर की हत्या
पुलिस ने आरोपी बिसहत दीवान को उसके गांव से गिरफ्तार कर पूछताछ किया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि ईश्वरी के दो बच्चे थे. जिसे ईश्वरी अपने पास रखना चाहता था. आरोपी प्रेमी भी उन्हें अपने साथ रखना चाहता था. पत्नी और उसके प्रेमी ने प्लान बनाया और बाइक पर खम्हार मुंडा के जंगल में आए जहां आरोपी ने ईश्वरी को शराब पिलाई और गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया. आरोपी का मन उसके बाद भी नहीं माना तो उसने शराब की शीशी को फोड़कर मृतक का गला रेत दिया.