महासमुंद: जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के जिला स्वीप समिति के तहत विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इस कार्यक्रम में मड़ई का ही एक रूप देकर चुनाई मड़ई मेला बनाया गया है. यह मेला अपने आप में एक आकर्षण का केंद्र बना हुआ था.
चुनाई मड़ई से वोटर्स को किया जागरूक यहां पर रिक्शे में सेल्फी जोन बनाई गई. बैलगाड़ियों को सजाई गई. वहीं अलग-अलग प्रकार के स्टॉल लगे थे. हाथों में मेहंदी लगाकर मतदान के लिए जागरूक किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से हाईस्कूल मैदान में चुनाई मड़ई के तहत छत्तीसगढ़ का नक्शा बनाया गया, जिसमें 11 लोकसभा को प्रदर्शित करते हुए महासमुंद लोकसभा को आकर्षक रुप से रंगोली और लाइटिंग से सजाया गया.
मतदान के लिए किया गया प्रेरित
नक्शे के चारों ओर मानव श्रृंखला बनाया गया. कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित सभी लोगों को मतदान के लिए शपथ दिलाई. मेले में पारंपरिक ढंग से टोकरी, सुपर मिट्टी के घड़े, मिट्टी के गुलदस्ते में मतदाता जागरूकता से संबंधित नारे और आकर्षक बर्तनों के माध्यम से मतदान के लिए प्रेरित किया गया.
सेल्फी जोन में ली सेल्फी
लोगों ने मनोरंजन के लिए सेल्फी जोन में सेल्फी भी ली. इसके साथ ही मड़ई में महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा स्टॉल लगाया गया, जिसमें लोगों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजन के साथ-साथ चटपटेदार नाश्ते का भी आनंद लिया.
मतदाता गीत प्रस्तुत किया
जिला आईकॉन शिवा सूरदास की ओर से मतदाता गीत प्रस्तुत किया गया. इस कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह और जिला पंचायत सीईओ भी मौजूद रहे.