महासमुंद : लोकसभा चुनाव 2019 में शत-प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से सुगम सुधर समावेशी निर्वाचन के लिए भारत चुनाव आयोग की ओर से मतदाता जागरुकता को लेकर कई कार्यक्रम चलाए जा रहे है. मंगलवार को जिले में जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा मशाल रैली निकाली गई.
मशाल रैली निकालकर मतदान के लिए लोगों को किया गया जागरूक - मतदान
मंगलवार को जिले में जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा मशाल रैली निकाली गई. मशाल रैली में द्वितीय चरण के मतदान के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करने आए अधिकारी मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा था.
मशाल रैली में द्वितीय चरण के मतदान के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करने आए अधिकारी मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा था. रैली में नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने 'सूरत मत भुलाबो वोट देबे जाबो जी, जो विकास के काम करेंगे वोट उन्हीं के नाम करेंगे, जो बाटे दारू, साड़ी, नोट उनको कभी ना देंगे वोट' स्लोगन लिखे थे.
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी का कहना था कि 'मशाल रैली निकालने के पीछे यह उद्देश्य है कि जलती हुई मशाल रैली से प्रेरणा लेकर मतदाता अवश्य ही मतदान करने जाएं.