महासमुंद : नगरीय निकाय चुनाव 2019 के लिए महासमुंद के मतदाताओं ने वोट किया. साथ ही कुछ मतदाता ऐसे भी थे, जिन्होंने पहली बार अपने मत का प्रयोग किया. मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग कर कहा कि शहर के विकास के लिए और एक अच्छे नेता को चुनने लिए उन्होंने अपने मत का प्रयोग किया है.
महासमुंद : देश के साथ-साथ विदेश से भी वोट डालने पहुंचे वोटर्स - mahasamund election news
लोकतंत्र के इस पर्व में विदेशों से भी मतदाता अपने घर पहुंचे और वोट देकर लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाया.
वोटर्स
महासमुंद के मतदाताओं ने मतदान के प्रति जागरूकता दिखाई दी. वहीं युवा, महिला और बुजुर्ग सभी अपने घरों से निकलकर अपने वार्ड के प्रतिनिधि के लिए मतदान करने पहुंचे. वहीं शहर के बाहर दूसरे राज्य और विदेशों में रहने वाले मतदाताओं ने भी मतदान के इस पर्व में हिस्सा लिया.
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि शहर के विकास के लिए एक अच्छे नेता को चुनना बहुत जरूरी है.
Last Updated : Dec 21, 2019, 11:34 PM IST