महासमुंद: तुमगांव पुलिस का 5 हजार रुपये की रिश्वत लेने का(viral Video of police taking bribe in mahasamund) वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो वायरल करने वाले प्रार्थी ने पूरी घटना बताते हुए वीडियो को वायरल करने की अपील की. वहीं मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने तुमगांव टीआई शरद ताम्रकर और वीडियो में रुपये लेते दिख रहे सहायक उप निरीक्षक बृजेन्द्र चंदनिहा को निलंबित कर रक्षित केन्द्र में अटैच कर दिया है. उप पुलिस अधीक्षक को 7 दिन में जांच रिपोर्ट सौंपने का आदेश भी दिया गया है.
15 जून को एनएच-53 पर पिरदा के पास पुलिस की टीम वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी बंगाल पासिंग ट्रक नासिक से कोलकता जा रहा था. वाहन चेकिंग के कारण ट्रक रूका तभी एक कार को ट्रक के पिछले हिस्से से ठोकर लग गई. इसके बाद पुलिस ट्रक और कार को थाना तुमगांव लेकर आई. जब ट्रक मालिक को इसकी सूचना मिली तो वह तुमगांव आया और कार मालिक से बात कर कार रिपेयर करवाने की बात कही. इस पर कार मालिक तैयार हो गया. ट्रक मालिक ने कार मालिक को रिपेयरिंग के लिए 8 हजार रुपये दिए. जिसपर कार मालिक ने मामला नहीं दर्ज कराने की बात कही. जब ये जानकारी तुमगांव टीआई को पता चली तो उन्होंने ट्रक मालिक को वहां से हटा दिया.
Viral Video: चिंकारा को बचाने के लिए हथियारबंद शिकारियों से भिड़ गया नाबालिग