महासमुंद: ग्राम पंचायत कन्हारपुरी के आश्रित गांव कोल्दा में अलग ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया है. कोल्दा के ग्रामीण लंबे समय से अलग ग्राम पंचायत बनाए जाने की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना हे कि मांग पूरी नहीं होने पर ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का फैसला लिया. इसकी सूचना प्रशासन को दे दी गई है.
महासमुंद : अलग ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर किया चुनाव का बहिष्कार - महासमुंद न्यूज
जिले के कन्हारपुरी के आश्रित गांव कोल्दा के ग्रामीणों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बहिष्कार किया है.
मतदान का बहिष्कार
बता दें कि इस गांव मे 6 पंच पद हैं, लेकिन किसी भी पद के लिए फार्म नहीं भरा गया है न ही अभी तक किसी ग्रामीण ने मतदान किया है. यहां कुल 659 मतदाता हैं. इनकी प्रमुख मांग कोल्दा को कन्हारपुरी पंचायत से अलग करना है. कन्हारपुरी 12 किलोमिटर दूर हैं. ग्रामीणों को किसी भी काम के लिए कन्हारपुरी जाना पड़ता है. इस वजह से ग्रामीण अलग पंचायत बनाने की मांग कर रहे हैं.