छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद: गांव से अतिक्रमण हटाने मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया कलेक्टर कार्यालय का घेराव - ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

महासमुंद के कुकराहाडीह के ग्रामीणों ने गांव से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया. ग्रामीणों की मांग है कि अतिक्रमण वाले स्थानों में गौठान, खेल मैदान और मुक्तिधाम बनाया जाए.

Villagers gave memorandum to SDM
ग्रामीणों ने किया कलेक्टर कार्यालय का घेराव

By

Published : Dec 24, 2020, 7:32 PM IST

महासमुंद: ग्राम कुकराहाडीह के सैकड़ों ग्रामीणों ने सरपंच के साथ मिलकर शासकीय जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाने की मांग की है. ग्रामीणों की मांग है कि अतिक्रमण वाले स्थानों में गौठान, खेल मैदान और मुक्तिधाम बनाया जाए. ग्रामीणों ने अपनी मांग कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर प्रशासन के सामने रखी है. उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.

ग्रामीणों ने किया कलेक्टर कार्यालय का घेराव

पढ़ें:रायपुर: प्रेस क्लब के सामने किसान ने कीटनाशक पीकर की आत्महत्या की कोशिश

ग्रामीणों को जमीन की जरूरत

ग्राम कुकराहाडीह में लगभग 300 एकड़ जमीन पर गांव के कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है. गांव में लगभग 2000 गाय है. उनको रखने के लिए गौठान नहीं है. बच्चों के खेलने के लिए कोई खेल मैदान नहीं है. गांव में किसी की मौत होने पर गांव लोगों को 7 किलोमीटर दूर अछोली के मुक्तिधाम जाना पड़ता है. अछोली के ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार पर रोक लगाई है. ऐसे में कुकराहाडीह के ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाकर व्यवस्थाएं बनाई जाए.

प्रशासन लेगा जल्द संज्ञान

ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर प्रशासन को अवगत कराया है. उन्होंने एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है. एसडीएम ने भी जांच के बाद अतिक्रमण हटाने जैसी कार्रवाई करने की बात कही है. ग्रामीणों ने मांग पूरी नहीं किए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

पढ़ें:सूरजपुर: अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे ग्रामीण

ग्रामीणों ने पहले भी खोला मोर्चा

अक्टूबर महीने मेंबागबाहरा ब्लॉक के ग्राम डूमरपाली के सैकड़ों ग्रामीणों ने पंचायत की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर व झूठे केस में फंसाने की बात को लेकर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए ज्ञापन सौंपा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details