महासमुंद: ग्राम कुकराहाडीह के सैकड़ों ग्रामीणों ने सरपंच के साथ मिलकर शासकीय जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाने की मांग की है. ग्रामीणों की मांग है कि अतिक्रमण वाले स्थानों में गौठान, खेल मैदान और मुक्तिधाम बनाया जाए. ग्रामीणों ने अपनी मांग कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर प्रशासन के सामने रखी है. उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.
पढ़ें:रायपुर: प्रेस क्लब के सामने किसान ने कीटनाशक पीकर की आत्महत्या की कोशिश
ग्रामीणों को जमीन की जरूरत
ग्राम कुकराहाडीह में लगभग 300 एकड़ जमीन पर गांव के कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है. गांव में लगभग 2000 गाय है. उनको रखने के लिए गौठान नहीं है. बच्चों के खेलने के लिए कोई खेल मैदान नहीं है. गांव में किसी की मौत होने पर गांव लोगों को 7 किलोमीटर दूर अछोली के मुक्तिधाम जाना पड़ता है. अछोली के ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार पर रोक लगाई है. ऐसे में कुकराहाडीह के ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाकर व्यवस्थाएं बनाई जाए.