महासमुंद: फुसेराडीह गांव के लोगों ने हाथियों के आतंक से परेशान होकर जिला प्रशासन से गांव में ही राशन दुकान खोलने की गुहार लगाई है.
हाथियों के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने गांव में की राशन दुकान खोलने की मांग
फुसेराडीह गांव के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से गांव में राशन दुकान खोलने की मांग की है.
ग्रामीणों की मानें तो गांव में राशन दुकान नहीं है. 300 आबादी वाले इस गांव में 89 महिलाओं के नाम पर राशन कार्ड बना हुआ है. वे पांच किमी दूर जाकर राशन लाते हैं. इस बीच कई बार ग्रामीणों का हाथियों और अन्य जंगली जानवरों से सामना होता है. यही कारण है कि ग्रामीणों को समय पर राशन नहीं मिल पाता है. फुसेराडीह में ये समस्या वर्षों से है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.
वहीं इस मामले में आला अधिकारी का कहना है कि संबंधित विभागों से जानकारी लेकर जल्द ही समस्या का निराकरण करेंगे.