महासमुंद: बागबाहरा विकासखंड में उराई नाला और बधनई नदी के बीच जलाशय बनाने की मांग को लेकर आज (गुरुवार) 15 गांव के किसानों ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर दिया. किसान जलाशय बनाने और अंडर ग्राउंड पाइप लाइन के जरिए केसवा जलाशय में पानी भरने की मांग कर रहे हैं.
सूखे की मार झेल रहे किसानों ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव किसानों का कहना है कि केसवा नाले में पानी नहीं होने के कारण आस-पास में सूखे की स्थिति है. जिससे किसानों के सैकड़ों एकड़ फसल चौपट हो गई है.
केसवा बांध का हाल बेहाल
बताया जा रहा है कि एनीकट निर्माण और तालाब डबरीकरण के कारण जलाशय में पानी का भराव नहीं हो पा रहा है. इसके कारण आस-पास के खेत सूखे हैं. वहीं जिले में कम बारिश के कारण भी जलाशयों में पानी नहीं हो रहा है. बांध के चेकमेट एरिया का निर्माण मनरेगा के तहत कराया गया था.
पढे़ं : बीजापुर : सड़क पर मिली युवक की लाश, नक्सल वारदात की आशंका
आश्वासन के बाद माने किसान
किसानों के केसवा जलाशय में पानी भरने की मांग पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने मामले में जल्द कार्रवाई के आश्वासन दिए हैं. किसानों ने अपनी मांग को लेकर अधिकारियों को एक प्रस्ताव भी सौंपा है. कलेक्टर कार्यालय के बाहर हंगामा कर रहे किसान आश्वासन के बाद वापस लौट गए.