छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद: अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस - अधेड़ का शव

खरोरा गांव के एक खेत में एक वृद्ध महिला की लाश मिली है. शव मिलने की बात गांव में आग की तरह फैल गई है. शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है. फिलहाल लाश की पहचान नहीं हो पाई है.

Unknown old woman dead body found
अज्ञात वृद्ध महिला की मिली लाश

By

Published : Jun 18, 2020, 6:13 PM IST

महासमुंद:कोतवाली थाना क्षेत्र के खरोरा गांव में एक वृद्ध महिला की लाश मिली है. लाश लगभग 1 हफ्ते पुरानी बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार लाश गांव के भीखम चन्द्राकर के खेत की झाड़ी में मिली है. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी

पुलिस के मुताबिक महिला की मौत तेज धूप में डिहाइड्रेशन के कारण हुई है, हालांकि मौत के कारणों की पुष्टि नहीं हुई है. फिलाहाल मामले की जांच की जा रही है. अब तक महिला की पहचान नहीं हो सकी है. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस ने रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह पता चलने की बात कही है.

पढे़ं:रायगढ़: नहीं थम रहा हाथियों की मौत का सिलसिला, धरमजयगढ़ में एक और हाथी की मौत

इससे पहले बेमेतरा जिले के नवागढ़ ब्लॉक के अंधियारखोर में भी एक 55 वर्षीय अधेड़ का शव लावारिस हालात में गांव में मिला था, जिसकी तफ्तीश में पुलिस अब भी जुटी है.

पढ़ें:वन्य प्राणियों के इलाज के लिए रायपुर और बिलासपुर में बनेंगे अत्याधुनिक अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details