महासमुंद: जिले के सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के मुरमुरी चौक के पास एक तेज रफ्तार पिकअप बेकाबू होकर पलट गया. इस हादसे में 18 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए सरायपाली अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि, 4 गंभीर घायलों को रायपुर रेफर किया गया है.
महासमुंद: सड़क हादसे में 18 लोग घायल, पंचायत चुनाव में वोटिंग के लिए जा रहे थे सभी - वोट देने जा रहे लोगों का एक्सीडेंट
सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के मुरमुरी चौक के पास बेकाबू पिकअप वाहन पलट गया. जिसमें 18 लोग घायल हो गए. सभी लोग लमकेनी पंचायत चुनाव में मतदान के लिए जा रहे थे.
बेकाबू होकर पिकअप पलटा
पढ़ें- सड़क हादसे में 18 लोग घायल, पंचायत चुनाव में वोट डालने घर आ रहे थे सभी
सभी बसना के लमलेनी पंचायत के बेल्डीहपठार के निवासी हैं. जो ओडिशा के अलग-अलग ईंट भट्ठे में काम करते थे. वे लोग पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान में शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि ड्राइवर शराब के नशे में धुत था जिसकी वजह से यह हादसा हुआ.