महासमुंद: प्रशासन की पहल पर दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को गृह जिले पहुंचाया जा रहा है. वहीं कुछ मजदूर पैदल ही अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए चल पड़े हैं, जो आए दिन हादसों का शिकार हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि जिले में दो प्रवासी मजदूरों की संदिग्ध मौत हो गई है. यह मजदूर मुंबई और ओडिशा से आए थे, जिनकी घर आते ही मौत ही गई.
लॉकडाउन में फंसे हुए प्रवासी मजदूर अपने-अपने गांव पहुंचने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. जिसके चलते रास्ते पर कुछ मजदूर दम तोड़ रहे हैं. वहीं जिले में भी प्रवासी मजूदरों के आवागमन के बीच दुखद खबरें सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में जिले में दो मजदूरों की संदिग्ध परिस्थिथि में मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि एक मामले के तार मुंबई महाराष्ट्र से जुड़े हुए हैं. जिसमें संदिग्ध हकीम मलिक बस से अपने गांव पिथौरा आया था, उसकी तबीयत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई. चिकित्सकों का कहना है कि प्राथमिक जांच में भुखा रहने और सांस लेने में तकलीफें देखीं गईं है. वहीं मामले में भी इसी तरह के लक्षण दिखाई दिए हैं. जिसमें संदिग्ध प्रफुल रेल से ओडिशा से महासमुंद आया था, जहां तबीयत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई.