छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद: गृहराज्य जा रहे दो मजदूरों की मौत, कोरोना संदिग्ध मानकर भेजे गए सैंपल - कोरोना संदिग्ध

जिले में दो मजदूरों की मौत से हड़कंप मच गया है. दोनों मृतक अलग-अलग राज्यों से थे, जो महासमुंद से होकर अपने गृह राज्यों को जा रहे थे. इस दौरान तबीयत बिगड़ने से दोनों की मौत हो गई.

death of two labours
मजदूरों की मौत

By

Published : May 25, 2020, 2:36 PM IST

महासमुंद: जिले से होकर जा रहे दो मजदूरों की दो अलग-अलग घटनाओं में मौत हो गई है. जहां एक मजदूर की मौत पिथौरा में हुई, वहीं दूसरे मजदूर की मौत महासमुंद जिला चिकित्सालय में हुई है. प्रशासन ने दोनों मजदूरों को कोरोना संदिग्ध मानते हुए उनके सैंपलों को जांच के लिए रायपुर एम्स भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, पहली घटना पिथौरा की है, जहां मुंबई से पश्चिम बंगाल के लिए जा रहे बस में सवार हकीम मलिक अपने भतीजे सुल्तान मलिक के साथ जा रहा था. हकीम मलिक की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद बस चालक ने दोनों को NH-53 लहरौद के पास उतार दिया. बीमार हालत में हकीम सड़क के किनारे पड़ा था, तभी वहां से कुछ लोग गुजरे. लोगों ने एनएचआई के एंबुलेंस की मदद से हकीम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा लाया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक को बुखार था और सांस लेने में परेशानी हो रही थी. इसके साथ ही मृतक शुगर का भी मरीज था.

पढ़ें:धमतरीः मनरेगा में काम कर रहे मजदूर की हार्ट अटैक से मौत

सूरत से ओडिशा जा रहा था प्रफुल्ल

दूसरी घटना महासमुंद रेलवे स्टेशन की है, जहां सूरत से ओडिशा जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में प्रफुल्ल सूरत से गुंजाम (ओडिशा) जा रहा था, तभी उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई. जिसके बाद मृतक के बेटे ने ट्रेन रुकवाकर उसे रेलवे स्टेशन से एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय लाया गया. यहां प्रफुल्ल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

एम्स भेजा गया सैंपल

दोनों घटनाओं में मृतक को कोरोना संदिग्ध मानते हुए उनका सैंपल ले लिया गया है. इसके साथ ही दोनों परिजनों का सैंपल भी रायपुर एम्स भेज दिया गया है. प्रशासन ने परिजनों को आइसोलेट कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details