महासमुंद: जिले से होकर जा रहे दो मजदूरों की दो अलग-अलग घटनाओं में मौत हो गई है. जहां एक मजदूर की मौत पिथौरा में हुई, वहीं दूसरे मजदूर की मौत महासमुंद जिला चिकित्सालय में हुई है. प्रशासन ने दोनों मजदूरों को कोरोना संदिग्ध मानते हुए उनके सैंपलों को जांच के लिए रायपुर एम्स भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, पहली घटना पिथौरा की है, जहां मुंबई से पश्चिम बंगाल के लिए जा रहे बस में सवार हकीम मलिक अपने भतीजे सुल्तान मलिक के साथ जा रहा था. हकीम मलिक की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद बस चालक ने दोनों को NH-53 लहरौद के पास उतार दिया. बीमार हालत में हकीम सड़क के किनारे पड़ा था, तभी वहां से कुछ लोग गुजरे. लोगों ने एनएचआई के एंबुलेंस की मदद से हकीम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा लाया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक को बुखार था और सांस लेने में परेशानी हो रही थी. इसके साथ ही मृतक शुगर का भी मरीज था.
पढ़ें:धमतरीः मनरेगा में काम कर रहे मजदूर की हार्ट अटैक से मौत