छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Mahasamund News: महासमुंद में 1 करोड़ 25 लाख का गांजा जब्त, दिल्ली और यूपी के तस्कर गिरफ्तार - ओडिशा से गांजा की तस्करी रायपुर में

महासमुंद में 1 करोड़ 25 लाख रुपए का गांजा जब्त किया गया है. तस्कर भूसे की बोरियों में गांजा छिपाकर ले जा रहे थे. मामले में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों का संबंध दिल्ली और यूपी से बताया जा रहा है.

Ganja seized
गांजा जब्त

By

Published : Jun 7, 2023, 6:14 PM IST

दो गांजा तस्कर गिरफ्तार

महासमुंद: महासमुंद से गांजा तस्करी का मामला सामने आया है. वाहन चेकिंग के दौरान बुधवार को पुलिस ने भूसे की बोरियों के बीच में 500 किलो गांजा मिला. पुलिस ने कुल 20 बोरियों में पैक 500 किलो गांजा जब्त किया. साथ ही तस्करी के आरोप में सुधीर कुमार यादव निवासी पूर्वी दिल्ली और रामकुमार शाहशंकर गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार किया है.

ये है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला महासमुंद जिले का है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बरगढ़ ओडिशा से गांजा की तस्करी रायपुर में की जा रही है. सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेन्द्र सिंह ने थाना सिंघोडा प्रभारी और साइबर सेल की टीम को तुरंत कार्रवाई के लिए निर्देश दिया. इसके बाद टीम महासमुंद जिले में प्रवेश करने वाले सभी पाईंटों पर तैनात होकर संदिग्ध वाहनों की जांच करने लगी. इस दौरान बरगढ़ ओडिशा की ओर से एक ट्रक महासमुंद की ओर आ रहा था, जिसे चेकिंग के लिए टीम ने रोक लिया. गाड़ी रोकने के बाद टीम ने सवार लोगों से पूछताछ की. दोनों का जवाब संदेहास्पद होने पर पुलिस ने गाड़ी की चेकिंग की. गाड़ी में भूसा पाया था लेकिन जब पुलिस टीम ने अच्छे से तलाशी ली तो 20 बोरा गांजा बरामद किया गया. इनकी कीमत 1 करोड़ 25 लाख आंकी गई है.

Raipur Crime : पुरी एलटीटी एक्सप्रेस में गांजा तस्करी, जीआरपी ने इंटरस्टेट तस्करों को दबोचा
Sukma News: अवैध मादक पदार्थ की बड़ी खेप बरामद, तस्करों को भी दबोचा
Kawardha News : चिल्फी पुलिस ने दो गांजा तस्करों को किया अरेस्ट, 118 किलो गांजा जब्त

ओडिशा से रायपुर लाया जा रहा था गांजा: तस्करों से सख्ती से की गई पूछताछ के दौरान आरोपियों कई अहम खुलासे किए. आरोपियों ने बताया कि यह गांजा ओडिशा से रायपुर पहुंचाया जा रहा था. किसके लिए गांजा लाया गया और रायपुर से कहां भेजा जाना था, इन बिंदुओं की जांच पुलिस कर रही है. फिलहाल सिंघोड़ा पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details