छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद में कार और कंटेनर की टक्कर में 2 की मौत, 5 घायल - एनएच 53 पर सड़क हादसा

महासमुंद के एनएच 53 पर गुरुवार की रात सिंघोडा मंदिर के पास सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई. वहीं 5 लोग घायल हो गए हैं. कार सवार पूरा परिवार पश्चिम बंगाल जा रहा था.

Two Die in car and container collision in Mahasamund
महासमुंद में कार और कंटेनर की टक्कर में 2 की मौत

By

Published : Apr 23, 2021, 4:31 PM IST

महासमुंदःएनएच 53 पर बीती रात सिंघोडा मंदिर के पास कार और कंटेनर की आमने सामने की टक्कर हो गई. इस भीषण सड़क हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई. वहीं 5 अन्य लोग घायल‌ हो गए हैं. घायलों ने बताया कि लॉकडाउन के चलते सभी लोग अपने घर पश्चिम बंगाल जा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया.

रायपुर के टिकरापारा में रहता है पूरा परिवार

रायपुर के टिकरापारा निवासी तापस ने बताया कि चचेरा भाई सुमीत जाना और अपने परिवार के साथ रायपुर के टिकरापारा में रहते हैं. इनका पूरा परिवार सोनारी (गहना बनाने का काम) का काम करते हैं. वर्तमान में कोविड-19 में लकडाउन होने के कारण सोनारी काम बंद है. जिसके चलते वे किराए के वाहन लेकर घर जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

कोंडागांव में कार एक्सीडेंट में दो सगे भाईयों समेत एएनएम छात्रा की मौत

रूदेश्वरी मंदिर के सामने हुआ हादसा

पश्चिम बंगाल जाने के क्रम में रूदेश्वरी मंदिर के सामने NH53 पर सड़क हादसा हुआ है. रायपुर से चलकर इनका वाहन सिंघोडा मंदिर के पास पहुंचा ही था कि सामने से आ रहे ट्रक NL-01-AD-3401 की से टक्कर हो गई. हादसे में कार संख्या CG-04-ND-1239 के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में सुमीत जाना और आयुष जाना की मौत हो गई. वहीं टीना जाना, संजीत जाना, आदित्य मानना, गोपाल मानना और इनोवा चालक प्रभुदास गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिनका प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायपाली में करने के बाद बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया. हादसे के बाद सिंघोडा थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले में कंटेनर चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details