महासमुंद:ओडिशा के रास्ते नशे की तस्करी पर नकेल लगाने के लिए पुलिस अलर्ट मोड पर है. शनिवार को पुलिस ने दो अलग-अलग थानाक्षेत्र में दो लग्जरी कार से 250 किलो गांजे के साथ 5 आरोपियो को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. जब्त गांजे की बाजार कीमत 62 लाख 50 हजार आंकी गई है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
रेहटीखोल चेक पोस्ट पर पकड़ाए 2 तस्कर: दरअसल, पुलिस को गांजे की बड़ी खेप निकलने को लेकर लगातार सूचना मिल रही थी. सिंघोडा पुलिस रेहटीखोल चेक पोस्ट पर गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी, तभी ओडिशा की तरफ से एक बिना नंबर की कार आई. इसे पुलिस ने रोक कर चेक किया तो डिग्गी में 6 बोरियों में 150 किलो गांजा रखा हुआ मिला. कार में दो लोग सवार थे, जिनकी पहचान रमन यादव और बृजेश यादव के रूप में हुई है. इनके पास से जब्त गांजे की कीमत 37 लाख 50 हजार रुपए आंकी गई है.
पदमपुर चेकपोस्ट से मिला 100 किलो गांजा:बसना पुलिस ओडिशा पदमपुर रोड पर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पदमपुर ओडिशा की तरफ से कार एमएच 12 केई 0231 आई, जिसकी तलाशी में डिग्गी से 100 किलो गांजा मिला. पुलिस ने कार सवार सोहेल पठान, शशिकांत खांबट और तुषार कुमार को गिरफ्तार किया है. तीनों तस्कर महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. इनके पास से जब्त गांजे की कीमत 25 लाख रुपए आंकी जा रही है.