महासमुंद: जिला पुलिस ने 10 क्विंटल 5 किलो गांजे के साथ दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सीमावर्ती जिला बरगढ़ ओडिशा की ओर से सिंघाड़ा सरायपाली के रास्ते गांजा का परिवहन किया जा रहा है, जिसपर थाना सिंघाड़ा की पुलिस टीम ने NH53 पर रेहती खोल बॉर्डर के पास एक ट्रक को रोका. पुलिस ने ट्रक से तकरीबन 2 करोड़ 1 लाख रुपये का गांजा जब्त किया है.
धमतरी: 14 किलो गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, 2 बैग बरामद
जानकारी के मुताबिक गाड़ी में दो लोग सवार थे, जिसमें एक आरोपी का नाम अशोक कुमार है, जो ओडिशा नक्तिदेउल का है. वहीं दूसरा आरोपी भी ओडिशा का है, जिसका नाम अशोक कुमार है. पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ किया. तस्करों ने बताया कि ओडिशा से वह मध्य प्रदेश के अमरकंटक जा रहे हैं. दोनों गाजा तस्कर पहले पुलिस को गोलमोल जवाब देते नजर आए, लेकिन आरोपी पुलिस के चंगुल से बच नहीं पाए.