महासमुंद: जिले में लगातार वन्यजीवों की तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. महासमुंद पुलिस ने रविवार को पैंगोलिन की तस्करी और उसे बेचने के फिराक में लगे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से दुर्लभ पैंगोलिन भी बरामद किया गया है.
महासमुंद में पैंगोलिन की तस्करी पूछताछ के बाद आरोपियों ने उगले राज
पुलिस ने जब दोनों आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि इस पैंगोलिन को वह जंगल से पकड़कर लाए थे. पैंगोलिन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में पांच लाख रुपये आंकी गई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
JANJGIR CHAMPA CRIME NEWS: 70 साल की नानी की हत्या करने वाला नाती गिरफ्तार
ऐसे गिरफ्त में आए तस्कर
सरायपाली थाना क्षेत्र के बलौदा पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम जामपाली से पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग दुर्लभ वन्य जीव बेचने की फिराक में घूम रहे हैं. सूचना की तस्दीक के लिए चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ जामपाली रवाना हुएइस बीच नाला के पास दो व्यक्ति संदिग्ध रूप से देखे गए जिनसे पूछताछ करने पर वह गोलमोल जवाब देने लगे. उनके पास प्लास्टिक की एक थैली में कुछ सामान रखे होने की जानकारी पुलिस को मिली. पुलिस ने शक के आधार पर जांच की तो पता चला कि उसमें दुर्लभ वन्य जीव पैंगोलिन है. पुलिस ने जब आरोपियों से बात की तो पता चला कि इसे आरोपियों ने जंगल से पकड़कर यहां तस्करी के लिए लाया है. वन्य जीव की तस्करी के मामले में दोनों आरोपी डमरू सिदार, और नेपाल सिदार को गिरफ्तार कर लिया गया है.