महासमुंद: पिथौरा में शिक्षा का हाल बेहाल है. जहां शासकीय एकलव्य विद्यालय में फैली अव्यवस्था को लेकर आदिवासी समाज के लोगों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर थाने के सामने अनशन शुरू कर दिया है. प्रदर्शनकारी शिक्षकों की कमी दूर करने और कन्या छात्रावास अलग करने की भी मांग कर रहे हैं.
महासमुंद: शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए अनशन पर बैठा आदिवासी समाज - आदिवासी समाज के लोगों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा
महासमुंद के पिथौरा में आदिवासी समाज के लोग थाने के सामने अनशन पर बैठ गए हैं. लोग शासकीय एकलव्य विद्यालय में फैली अव्यवस्थाओं को सुधारने की मांग रहे हैं.
अनशन पर बैठा आदिवासी समाज
पिथौरा में संचालित शासकीय एकलव्य स्कूल में शिक्षकों की कमी और स्कूल प्रशासन की लापरवाही का खामयाजा बच्चों को काफी वक्त से भुगतना पड़ रहा है. जिसके चलते आदिवासी समाज के लोग पिथौरा थाना के आगे अनशन पर बैठ गए हैं. अनशन पर बैठे लोगों ने मांग पूरी होने तक अनशन जारी रखने की बात कही है.
ये है मांगे-
- एक ही साथ 6 से 7 स्कूलों और आश्रमों का प्रभार संभालने वाले व्याख्याताओं को प्रभार मुक्त किया जाए.
- शिक्षकों की कमी दूर की जाए.
- भोजन की गुणवत्ता में सुधार हो.
- बच्चों को दैनिक उपयोग की सामाग्री प्रदान की जाए.
- कन्या छात्रावास अलग किया जाए.