छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

निर्वाचन प्रक्रिया पूरी करने पीठासीन अधिकारियों और मतदान कर्मचारियों को दिए गए प्रशिक्षण - Training of presiding officers

महासमुंद में निर्वाचन प्रक्रिया पूरी करने के लिए शुक्रवार को पीठासीन अधिकारियों और मतदान कर्मचारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी मास्टर ट्रेनरों ने पीठासीन अधिकारियों और मतदान कर्मचारियों को दी.

मतदान कर्मचारियों का प्रशिक्षण
मतदान कर्मचारियों का प्रशिक्षण

By

Published : Nov 30, 2019, 8:07 AM IST

महासमुंद:नगरीय निकाय चुनाव 2019 के लिए आचार संहिता और चुनाव के दिनों की घोषणा के बाद महासमुंद में चुनाव प्रक्रिया को पूरी कराने के लिए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. इसी कड़ी में निर्वाचन प्रक्रिया पूरी करने के लिए शुक्रवार को पीठासीन अधिकारियों और मतदान कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया.

निर्वाचन प्रक्रिया पूरी करने पीठासीन अधिकारियों और मतदान कर्मचारियों को दिए गए प्रशिक्षण

प्रशिक्षण का कार्यक्रम का आयोजन

प्रशिक्षण में महासमुंद, तुमगांव और बागबाहरा के मतदान केंद्र क्रमांक 1 और 2 के लिए प्रशिक्षण हुआ. वहीं महासमुंद के लिए स्थानीय शंकराचार्य भवन, तुमगांव के लिए विडनर हाई स्कूल और बागबाहरा के लिए शासकीय वन प्रशिक्षण शाला में प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था.

मास्टर ट्रेनरों ने दी मतदान प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी

प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरों ने पीठासीन अधिकारियों और मतदान कर्मचारियों को मतदान प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी. साथ ही मतदान अधिकारियों को उनके कार्य दायित्व और बैलट पेपर से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां उपलब्ध कराई गई.

पढ़े: कल से प्रत्याशी भर सकेंगे नामांकन, जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किए निर्देश

बता दें कि इस बार नगरीय निकाय चुनाव की प्रक्रिया बैलेट पेपर से कराई जाएगी, जिसे लेकर जिला प्रशासन हर बारीकियों पर ध्यान दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details