महासमुंद: जिले के बागबाहरा से ठगी का एक मामला सामने आया है. बोकरामुड़ा का रहने वाला टेक लाल बरिहा उर्फ संजू बरिहा ने श्रम विभाग का कार्ड बनवाकर हजारों रूपये की ठगी की है. प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी टेक लाल को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास पासबुक, एटीएम समेत कई सामग्री बरामद की है.
श्रम विभाग की योजना के नाम पर ठगी आरोपी टेकलाल श्रम विभाग द्वारा मजदूरों की शादी , मृत्यु , जन्म के कार्ड बनाकर अपने पास रख लेता था और एटीएम बनवाकर पैसों की ठगी किया करता था. श्रम विभाग की योजना के अनुसार श्रमिक कार्ड धारी को शादी के लिए सरकार की तरफ से 20 हजार दिया जाता है.
बेटी की शादी के लिए मिले थे 20 हजार
प्रार्थी गौर सिंह को अपनी बेटी की शादी के लिए श्रमिक कार्ड से 20 हजार रुपए मिले थे. इसमें से आरोपी टेकलाल ने 10 हजार रुपए गौर सिंह को दिए और 10 हजार रुपए के लिए लंबे समय से घूमा रहा था और प्रार्थी का पासबुक और एटीएम अपने पास रख लिया था.
आरोपी गिरफ्तार
प्रार्थी ने जब बैंक जाकर दूसरा पासबुक बनवाया तो उसे पता चला की उसके खाते में 70 हजार रुपए है. शक होने पर प्रार्थी ने इसकी शिकायत थानें में दर्ज कराई. जांच के दौरान पता चला कि कुछ पैसे श्रम विभाग की ओर से अकाउंट में आए हैं. वहीं बाकी के पैसों का बैंक से डिटेल लेकर पता लगाया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने आरोपी के पास से सात पासबुक , 5 एटीएम , नियोजन प्रमाण पत्र हस्ताक्षर सहित जय चण्डी राज मिस्त्री मजदूर संघ का एक लेटर पैड , पंचायत का लेटर पैड जब्त किया है. पुलिस ने बताया कि इससे पहले भी आरोपी ने कई लोगों से ठगी की है.