महासमुंद: जिले से होकर गुजरने वाले एनएच-53 पर कोडार-खल्लारी मंदिर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. सड़क किनारे खड़ी बस से तीन बाइक सवार टकरा गए. हादसे में तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बाइक पर पिता-पुत्र और मामा सवार थे. मृतकों का नाम गोपीचन्द्र ध्रुव,भगवती ध्रुव और तेजूराम ध्रुव बताया जा रहा है. पिता-पुत्र बेपचा और मामा सोरिद के रहने वाले थे.
तीनों खल्लारी मंदिर से दर्शन कर बाइक से वापस आ रहे थे. रास्ते में सड़क किनारे खड़ी वीर ट्रैवल्स की बस,जो सरायपाली से तुमगांव आ रही थी. बाइक बस के पीछे जाकर टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.