छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

4 लाख से ज्यादा के नकली नोटों के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने 4 लाख 32 हजार 860 रुपये के नकली नोट के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Accused arrested
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 27, 2020, 4:29 PM IST

महासमुंद:पिथौरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने नकली नोट के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में नकली नोट बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार तीनों आरोपियों पर विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पकड़े गए तीनों आरोपी रायपुर के रहने वाले हैं और नोट खपाने के इरादे से एनएच 53 पर घूम रहे थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 4 लाख 32 हजार 860 रुपये के नकली नोट बरामद किए है. इसमें 2 हजार, पांच सौ, दो सौ ,एक सौ और 20 रुपये के नकली नोट शामिल है.

यूट्यूब से सीखते हैं नोटों की छपाई करना

बताया जा रहा है कि आरोपी यूट्यूब के माध्यम से नकली नोट छापना सिखते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से एचपी कलर प्रिंटर ,कैची ,ब्रांड पेपर ,3 नग मोबाइल समेत कई सामान जब्त किए हैं. पकड़े गए तीनों आरोपियों का नाम तेजेश्वर मानिकपुरी, योगेंद्र मानिकपुरी और अविनाश फुले बताया जा रहा है.

पढ़ें: 21 लाख 27 हजार रुपये के नकली नोट के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार

इससे पहले भी 5 लोगों को किया गया था गिरफ्तार
इससे पहले भी पुलिस ने महासुंद में नकली नोटों के जखीरे के साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. महासमुंद पुलिस ने आरोपियों के पास से 21 लाख 27 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए थे. पुलिस ने 500 रुपये के 4,235 और 100 के 95 नकली नोट जब्त किए थे. पांच सदस्यीय गिरोह का सरगना चलाराम नायक बलौदाबाजार जिले में प्रिंटिंग प्रेस चलाता था. गिरोह के अन्य सदस्य बलौदाबाजार जिले के सरसींवा क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details