महासमुंद :छत्तीसगढ़ में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए 3 फरवरी को मतदान होना है. इसके लिए निर्वाचन आयोग मतदान दलों को रवाना कर रहा है. निर्वाचन आयोग के अनुसार लगभग ढाई हजार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो मतदान कराने के रवाना हो रहे हैं. साथ ही प्रशासन ने सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं.
महासमुंद : 3 फरवरी को होगा तीसरे चरण का मतदान, पोलिंग पार्टी रवाना - 2 लाख 92 हजार 849 मतदाता
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए 3 फरवरी को मतदान होना है. इसके लिए प्रशासन ने सारी तैयारियां कर ली हैं.
महासमुंद जिले के 2 ब्लॉक महासमुंद और बागबाहरा में तीसरे चरण में चुनाव होने हैं. इसके लिए 507 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 142 संवेदनशील और 17 अति संवेदनशील हैं. वहीं 507 मतदान केंद्रों में लगभग ढाई हजार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. साथ ही सुरक्षा को लेकर पुखता इंतेजाम किए गए हैं. निर्वाचन आयोग के अनुसार हर मतदान दल के साथ 5 जवानों को तैनात किया गया है.
2 लाख 92 हजार 849 मतदाता करेंगे वोटिंग
बता दें कि, महासमुंद जिले में पंचायत चुनाव के लिए कुल 2 लाख 92 हजार 849 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे, जिसमें महिला मतदाता 1 लाख 47 हजार 502 हैं, तो वहीं पुरुष मतदाता 1 लाख 45 हजार 270 और अन्य 3 मतदाता हैं, जो 3 फरवरी को मतदान करेंगे. मतदान सोमवार को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा, जिसको लेकर प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है.