महासमुंद : एक दिसबंर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू हुई, लेकिन 10 दिन के अंदर ही प्रशासनिक तैयारियों की पोल खुल गई. धान उपार्जन केन्द्रों में बारदानों की कमी के कारण धान खरीदी बंद हो गई है. किसान समितियों में ताला जड़ने लगे हैं. हैरत की बात यह है कि आला अधिकारी धान खरीदी बंद होने की किसी भी सूचना से अंजान हैं.
ग्रामीण सेवा सहकारी समिति सम्हर, तेन्दुकोना, पटेवा, खल्लारी में बारदाना नहीं होने के कारण धान खरीदी बंद हो गई है. धान खरीदी बंद होने से किसान परेशान हैं. सम्हर के किसानों ने नोडल अधिकारी सहित पांच लोगों को समिति कार्यालय में ही बंधक बनाकर समिति में ताला जड़ दिया है. किसानों का कहना है कि अव्यवस्था के कारण वे परेशान हैं.