छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद: कर्मचारी कॉलोनी में कई चोरियां, पुलिस नाकाम - महासमुंद जिले में चोरी की घटना

महासमुंद जिले में चोरी की घटनाओं को रोकने पुलिस बिल्कुल नाकाम साबित हो रही है. खासकर पिथौरा के कर्मचारी कॉलोनी लहरौद चोरों के निगाहों में बना हुआ है.

महासमुंद पुलिस
महासमुंद पुलिस

By

Published : Jun 19, 2022, 10:05 AM IST

महासमुंद:महासमुंद जिले में चोरी की घटनाओं को रोकने पुलिस बिल्कुल नाकाम साबित हो रही है. खासकर पिथौरा के कर्मचारी कॉलोनी लहरौद चोरों के निगाहों में बना हुआ है. मौका मिलते ही चोर यहां हाथ साफ करने में जरा भी नहीं चूक रहे हैं. शुक्रवार कोदेर रात चोरों ने मोती लाल अग्रवाल के मकान की खिड़की से अंदर जाने के प्रयास किया. लेकिन परिवार के सदस्यों के समय रहते जाग जाने से चोर अपनी योजना में कामयाब नहीं हो पाए और भाग खड़े हुए. पुलिस सिर्फ चोरों की छानबीन ही करती रह गई. कर्मचारी कालोनी में हुई दर्जन भर चोरियों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है. चोरों के बुलंद हौसलों के बीच पुलिसिंग को लेकर कॉलोनी के रहवासी उग्र होते नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें:Alert in Raipur: रायपुर रेलवे स्टेशन से लेकर थानों में क्यों है अलर्ट

पूरी घटना जानें: मामला कालोनी में रहने वाले मोती लाल अग्रवाल के मकान की है, जहां खिड़की से चोरों ने अंदर जाने का प्रयास किया. इस बीच परिवार के सदस्य जाग गए और हल्ला मचाने लगे. शोर सुनकर चोर भाग गए. वहीं आस-पास में रहने वाले लोग मोतीलाल अग्रवाल के निवास में पहुंच गए और पुलिस को इसकी सूचना दी.

कर्मचारी कॉलोनी में लगातार चोरियां: पीड़ित मोतीलाल अग्रवाल और मधु मोहंती ने बताया कि कर्मचारी कॉलोनी में लगातार चोरियां हो रही है. जिससे हम सभी कॉलोनीवासी परेशान हैं. पूर्व में महासमुंद पुलिस अधीक्षक को मौखिक रूप से कॉलोनी में नाइट पेट्रोलिंग का निवेदन किया गया था. इस पर एक दिन ही गश्त की गई, लेकिन अब यह बंद है. कॉलोनी के रहवासी अब पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर सुरक्षा की मांग करेंगे.

मालूम हो कि बीते दो सप्ताह के भीतर कॉलोनी में करीबन आधा दर्जन चोरियों हुई है. पुलिस इसमें चोरों को पकड़ने की बात कह रही है, लेकिन सफलता बहुत कम ही है. इस पूरे मामले में इलाके के थाना प्रभारी गोपाल ध्रुव का कहना है कि पुलिस लगातार चोरो की घटना रोकने पेट्रोलिंग कर रही है. साथ ही उनकी खोजबीन की जा रही रही है. जल्द ही सफलता मिल जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details