महासमुंद:तुमगांव थाना क्षेत्र के खैरझिटी गांव में अज्ञात लोगों ने 52 बकरियों की चोरी कर ली है. खेती किसानी और बकरी पालन करने वाले गणेशु ध्रुव ने बताया कि बीते 18 अगस्त को रात करीब 10 बजे जब उसके परिवार के सभी लोग सोए हुए थे, तभी सूनेपन का फायदा उठाकर अज्ञात लोगों ने बकरी की चोरी कर ली. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है.
कमरे का ताला तोड़कर 52 मवेशियों की चोरी, अपराध दर्ज - बकरी चोरी गिरोह
तुमगांव थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने 52 मवेशियों की चोरी कर ली. सूनेपन का फायदा उठाकर चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अपराध दर्ज कर लिया है.
पढ़ें:महासमुंद: कीटनाशक युक्त मक्का खाने से 16 सुअरों की मौत, FIR दर्ज
गणेशु ध्रुव ने बताया कि कोठे में करीब 63 बकरे, बकरियां बंधे थे. अगले दिन सुबह जब गणेश ने कोठे में जाकर देखा तो कोठे के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था. गणेश ने जब दरवाजा खोलकर देखा तो पाया कि कोठे में बंधे 13 बकरे, 39 बकरी और 11 बकरी के बच्चे कोठे से गायब थे. गणेश ने आस-पास तलाश की. लेकिन बकरियों का कहीं कोई पता नहीं चला. गणेश ने बताया कि उसके घर से कुल 52 बकरियों की चोरी हुई है. जिनकी कीमत करीब 60 हजार रुपये बताई जा रही है. तुमगांव पुलिस ने चोरी की इस घटना में IPC की धारा के तहत अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.