महासमुंद: बागबाहरा के लक्ष्मीपुर में शराब दुकान में चोरी के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. मामले में पुलिस ने प्रीतम लहरे, विजय चक्रधारी और दुर्गेश साहू को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से सात लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं.
वेतन न मिलने से परेशान सेल्समैन ने शराब दुकान में की चोरी - आरोपियों के पास से 7 लाख रुपये बरामद
बागबाहरा के लक्ष्मीपुर में शराब की दुकान में चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 7 लाख रुपये बरामद किए हैं.
गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि शराब दुकान के सुपरवाइजर और सेल्समैन को बीते 8 महीनों से वेतन नहीं मिला है. जिसके कारण उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. आरोपियों ने बताया कि आर्थिक परेशानी के कारण उन्हें ये कदम उठाना पड़ा. उसने बताया कि दुकान में दो दिन के शराब बिक्री का पैसा रखा था.
पहले भी हो चुकी है शराब दुकान में चोरी
महासमुंद जिले में इंगल हंट प्लेसमेंट एजेंसी द्वारा शराब दुकानों में शराब की सप्लाई की जाती है. इससे पहले भी कुछ शराब की दुकानों में चोरी का मामला सामने आ चुका है. फिलहाल बागबाहरा पुलिस तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश कर दिया है, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है.