महासमुंद: जिले में तेंदूपत्ता संग्रहण वनवासियों के लिए एक अति महत्वपूर्ण कार्य है. केंद्र और राज्य सरकार ने इसके संग्रहण, परिवहन और भंडारण के कार्य को कोविड 19 के महामारी के समय भी प्रतिबंधित नहीं किया है. महासमुंद जिले में 75 प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के अंतर्गत 786 फड़ों में तेंदूपत्ता संग्रहण शुरू होगा. अधिकांश तैयारियां पूरी कर ली गई है. तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य शुरू हो गया है.
तैयारी लगभग पूरी
वनमंडलाधिकारी पंकज राजपूत ने जानकारी दी कि जिले में तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य सुचारू रूप संचालन के लिए सभी आवश्यक तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. कलेक्टर डोमन सिंह, वनमंडलाधिकारी और पदेन प्रबंध संचालक जिला लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित महासमुंद पंकज राजपूत के द्वारा जिले के सभी फड़ों के मुंशी और फड़ अभिरक्षकों की ड्यूटी लगाई जा चुकी है. तेंदूपत्ता संग्रहण के इस कार्य को कराने के लिए उप वनमंडलाधिकारी एवं परिक्षेत्र अधिकारियों को जोनल अधिकारी नियुक्त किया गया है. 75 प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों में समिति प्रबंधक के साथ उप वनक्षेत्रपाल, वनपाल एवं वनरक्षक स्तर के अधिकारी-कर्मचारियों को पोषक अधिकारी नियुक्त किया गया है.
छत्तीसगढ़ में तेंदूपत्ता संग्रहण शुरू, 16.71 लाख मानक बोरा संग्रहण का लक्ष्य