छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद में शुरू हुआ तेंदूपत्ता संग्रहण का काम - Tendu leaf collection

महासमुंद में तेंदूपत्ता संग्रहण का काम शुरू हो गया है. राज्य में इस साल 16 लाख से ज्यादा बोरा तेंदूपत्ता संग्रहण का टारगेट रखा गया है. जिसके लिए सारी तैयारियां हो गई है.

tendu-leaf-collection-started-in-Mahasamund
महासमुंद में शुरू हुआ तेंदूपत्ता संग्रहण

By

Published : May 2, 2021, 8:37 PM IST

महासमुंद: जिले में तेंदूपत्ता संग्रहण वनवासियों के लिए एक अति महत्वपूर्ण कार्य है. केंद्र और राज्य सरकार ने इसके संग्रहण, परिवहन और भंडारण के कार्य को कोविड 19 के महामारी के समय भी प्रतिबंधित नहीं किया है. महासमुंद जिले में 75 प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के अंतर्गत 786 फड़ों में तेंदूपत्ता संग्रहण शुरू होगा. अधिकांश तैयारियां पूरी कर ली गई है. तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य शुरू हो गया है.

तैयारी लगभग पूरी

वनमंडलाधिकारी पंकज राजपूत ने जानकारी दी कि जिले में तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य सुचारू रूप संचालन के लिए सभी आवश्यक तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. कलेक्टर डोमन सिंह, वनमंडलाधिकारी और पदेन प्रबंध संचालक जिला लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित महासमुंद पंकज राजपूत के द्वारा जिले के सभी फड़ों के मुंशी और फड़ अभिरक्षकों की ड्यूटी लगाई जा चुकी है. तेंदूपत्ता संग्रहण के इस कार्य को कराने के लिए उप वनमंडलाधिकारी एवं परिक्षेत्र अधिकारियों को जोनल अधिकारी नियुक्त किया गया है. 75 प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों में समिति प्रबंधक के साथ उप वनक्षेत्रपाल, वनपाल एवं वनरक्षक स्तर के अधिकारी-कर्मचारियों को पोषक अधिकारी नियुक्त किया गया है.

छत्तीसगढ़ में तेंदूपत्ता संग्रहण शुरू, 16.71 लाख मानक बोरा संग्रहण का लक्ष्य

तेंदूपत्ता संग्रहण के लिए लक्ष्य निर्धारित

तेंदूपत्ता संग्रहण साल 2021 में संग्रहण लक्ष्य 95 हजार 400 मानक बोरा निर्धारित किया गया है. प्रतिमानक बोरा चार हजार रुपए की दर से लगभग 90 हजार तेंदूपत्ता संग्राहक परिवार को 38 करोड़ 15 लाख रुपए का संग्रहण पारिश्रमिक राशि का भुगतान किया जाएगा. जिला यूनियन 75 समितियों के 69 लाटों में से 64 लाटों में अग्रिम क्रेता नियुक्त हुए हैं. 5 लाटो समितियों में अग्रिम क्रेता नियुक्त नहीं होने के कारण विभागीय संग्रहण किया जाएगा.

13 लाख आदिवासी वनवासी संग्राहक परिवारों को सीधा लाभ

छत्तीसगढ़ में साल 2021 में संग्रहण दर चार हजार रुपए प्रति मानक बोरा निर्धारित की गई है. राज्य में तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य से लगभग 13 लाख आदिवासी वनवासी संग्राहक परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा. इसके संग्रहण काल मई और जून दो माह के भीतर संग्राहकों को 668 करोड़ की राशि संग्रहण पारिश्रमिक का वितरण किया जाएगा. वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने प्रमुख सचिव वन मनोज पिंगुआ, प्रधान मुख्य वन संरक्षक और वन बल प्रमुख राकेश चतुर्वेदी के साथ ही प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहाकरी संघ मर्यादित संजय शुक्ला को सभी वन मंडलों में आवश्यक काम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details