महासमुंद: महासमुंद जिले में गर्मी ने पिछले दस वर्षों का रिकार्ड तोड़ दिया है. महासमुंद का तापमान 46.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ज्यादातर लोग सुबह और शाम के शाम यानी गर्मी कम होने पर ही घर से बाहर निकल रहे हैं. बढ़ते तापमान को देखते हुए नगर पालिका प्रशासन और सामाजिक संगठनों ने 24 से ज्यादा जगहों पर मटके में पानी की व्यवस्था की है, ताकि लोगों को पीने के लिए पानी मिल सके.
महासमुंद में तापमान ने पिछले दस वर्षों का रिकार्ड तोड़ा यह भी पढ़ें:महासमुंद के गांवों में मनाया गया अक्ती पर्व , गुड्डा गुड़िया की पूजा के बाद हुआ विवाह
गर्मी बनी आफत, लोग अपना रहे कई तरीके:ज्यादातर लोग पानी की बोतल साथ लेकर चल रहे हैं. गर्मी से बचने के लिए लोग गन्ने का रस और लस्सी जैसे पेय पदार्थों का सहारा ले रहे हैं. दोपहर में नगर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है.
अस्पताल पहुंच रहे 400 से 500 मरीज: अस्पतालों में लू लगने से बीमार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. अस्पतालों में पहले अमूमन 200 से 250 मरीज आते थे. अब 400 से 500 मरीज रोज अस्पताल पहुंच रहे हैं. बढ़ते तापमान को देखते हुए चिकित्सक भी लोगों को जरूरत पड़ने पर ही घर से निकलने की सलाह दे रहे हैं. इसके अलावा ज्यादा पेय पदार्थ पीने की सलाह दे रहे हैं.
छत्तीसगढ़ के जिलों का तापमान: रायपुर का अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री रायपुर के माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 41 डिग्री न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री बिलासपुर का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 28 डिग्री पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 36.5 न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री जगदलपुर का अधिकतम तापमान 38 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री दुर्ग का अधिकतम तापमान 43.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और राजनादगांव का अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 28.3 डिग्री दर्ज किया गया.(temperature of districts of chhattisgarh )