महासमुंद:भारत में हर साल 5 सितंबर को पूर्व राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के अवसर पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है, लेकिन इस साल कोरोना महामारी के कारण और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर राष्ट्रीय शोक के कारण शिक्षक दिवस पर कोई कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया.
हालांकि, बाद में बच्चों की उत्सुकता को देखते हुए छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में वर्चुअल तरीके से कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिले के नयापारा इंग्लिश मीडियम स्कूल ने बच्चों ने वर्चुअली शिक्षक दिवस सेलिब्रेट किया. इसमें कोरोना महामारी का पूरा ध्यान रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ डिजिटल इंडिया का भरपूर सहयोग भी लिया गया.
बच्चों ने अपने घरों से डांस, संगीत, भाषण, ग्रीटिंग कार्ड और हैप्पी टीचर्स डे के ऑडियो-वीडियो बनाकर टीचर्स को ऑनलाइन भेजे. जिसे टीचर्स ने एक प्रोजेक्टर रूम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उसे देख कर इन्जॉय किया और बच्चों को आशीर्वाद भी दिए.