महासमुंद :बागबाहरा ब्लॉक के स्वामी आत्मानंद स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़ मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि आरोपी शिक्षक पर पहले भी छेड़खानी का आरोप लग चुका था.जिसे वॉर्निंग देकर छोड़ा गया था.लेकिन इस बार शिक्षक की शिकायत होने पर कलेक्टर ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तारी की कार्रवाई की.
क्या था आरोप :परिजन के मुताबिक नाबालिग छात्रा स्कूल में पढ़ने गई थी.इसी दौरान उसके रोने की शिकायत प्रिंसिपल ने माता पिता से की.जब छात्रा से उनके परिजनों ने बात की तो उसने बताया कि आरोपी शिक्षक ने उसके कंधे पर हाथ रखकर अश्लील हरकत की है. आरोपी शिक्षक ऐसी हरकत अन्य छात्राओं के साथ भी कर चुका था.