Teacher Accused Of Obscenity : कलयुगी शिक्षक पर अश्लीलता का आरोप, छात्राओं ने कार्रवाई की उठाई मांग - Bagbahra English Medium Atmanand School
महासमुंद के बागबाहरा में सरकारी स्कूल में शिक्षक के खिलाफ छात्राएं एकजुट हुई हैं.शिक्षक पर अश्लील हरकत करने का आरोप हैं.वहीं स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों से मीटिंग के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
कलयुगी शिक्षक पर अश्लीलता का आरोप
By
Published : Jul 15, 2023, 12:18 PM IST
|
Updated : Jul 15, 2023, 1:29 PM IST
कलयुगी शिक्षक पर अश्लीलता का आरोप
महासमुंद :बागबाहरा में सरकारी स्कूल के शिक्षक पर गंभीर आरोप लगे हैं. जिस शिक्षक पर स्कूल के विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण का दारोमदार होता है.वही शिक्षक छात्राओं की अस्मत से खिलवाड़ कर रहा है. इस शिक्षक के खिलाफ पहले भी इंक्वॉयरी हुई थी.जिसमें इसे वॉर्निंग देकर छोड़ा गया था.लेकिन कहते हैं ना कुत्ते की दुम कभी सीधी नहीं होती, इसी कहावत को ये शिक्षक सच साबित कर रहा है.
क्या है पूरा मामला :सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं ने अपने ही टीचर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्राओं के मुताबिक शिक्षक उन्हें गलत तरीके से हाथ लगाते हैं.यही नहीं जब वो टॉयलेट जाती हैं तो शिक्षक छात्राओं के पीछे-पीछे टॉयलेट के अंदर तक आ जाता है. कई बार मना करने पर भी जब टीचर की हरकत बंद नहीं हुई तो छात्राओं ने इसकी शिकायत प्राचार्य और अभिभावकों से कर दी.
छात्राओं ने टीचर को हटाने की मांग की :अब छात्राएं शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही हैं. इस मामले के सामने आने के बाद प्राचार्य ने अभिभावकों और विकासखंड शिक्षाधिकारी को स्कूल बुलाकर बैठक की.बैठक में मामला सही पाये जाने पर प्राचार्य ने अपने वरिष्ठ अधिकारी सहित बागबाहरा थाना में लिखित शिकायत की है.
''इसके पहले भी इस शिक्षक के खिलाफ इस तरह की शिकायत मिल चुकी है, तब उन्हें समझाया गया था. अब फिर से शिकायत आई है... इस बार जाँच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.'' हिमांशु भारती, प्रभारी शिक्षाधिकारी
अब मामले में परिजन और आदिवासी नेता कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. प्राचार्य और प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी भी अब शिक्षक के खिलाफ एक्शन के मूड में है.वहीं पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की बात कही जा रही है.