महासमुंद: जिला जेल में एक विचाराधीन कैदी की मौत का मामला सामने आया है. जिसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. मृतक पर आबकारी एक्ट के तहत मामला विचाराधीन था. मृतक के परिजनों ने जेल प्रबंधन पर मारपीट करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने आला अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है. वहीं जेलर ने परिजनों के आरोपों को खारिज करते हुए इसे निराधार बताया है.
बता दें कि 23 मई को पिथौरा पुलिस ने रामपुर के रमेश साहू को आबाकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा था. 25 मई की शाम के समय जेल प्रशासन ने खाना खाने के लिए रमेश को बुलाया उसी समय रमेश की तबीयत अचानक बिगड गई. जिसके बाद जेल प्रशासन ने उसे डॉक्टर को दिखाया. डॉक्टर ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जहां अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है.