छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंदः मंत्री अमरजीत भगत का औचक निरीक्षण, धान खरीदी केंद्रों में मचा हड़कंप

महासमुंद के दो धान खरीदी केंद्रों में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत ने औचक निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि धान खरीदी केंद्रों में नियम के मुताबिक धान खरीदी की जा रही है.

Surprising inspection of Amarjeet Bhagat
अमरजीत भगत का औचक निरीक्षण

By

Published : Dec 25, 2019, 10:56 AM IST

महासमुंदः खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत ने मंगलवार को जिले में औचक दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जिले के बागबाहरा पटपर पाली धान खरीदी केंद्र और महासमुंद के झाड़ खमरिया धान खरीदी केंद्र में मंत्री भगत ने निरीक्षण किया. साथ ही किसानों से बात कर धान खरीदी के संबंध में जानकारी भी ली.

अमरजीत भगत का औचक निरीक्षण

दरअसल, मंत्री अमरजीत भगत ओडिशा के कांटाबांजी दौरे से लौट रहे थे. धान खरीदी केंद्रों में मंत्री के अचानक आने से हड़कंप मच गई. मंत्री भगत ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि धान खरीदी केंद्रों में धान खरीदी नियम के अनुसार औसत मापदंड के आधार पर हो रही है.

छोटे किसानों के धान खरीदी पहले
मंत्री भगत ने बताया कि केंद्रों में धान खरीदी के बाद उठाव नहीं होने के कारण धान जाम की स्थिति है. इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. साथ ही किसानों की लिमिट बढ़ाने की मांग पर मंत्री ने कहा कि सरकार ने तय मापदंड से निम्न वर्ग के किसान खुश हैं. छोटे किसानों के धान की खरीदी को पहले करने के लिए सरकार ने यह नियम निकाला है.

बिचौलियों पर कार्रवाई
मंत्री ने बिचौलियों के अलावा किसानों के धान की जब्ती पर कहा कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई जरूर किया जाएगा. बता दें कि जिले में अब तक 22 लाख 5 हजार क्विंटल धान की खरीदी हो चुकी है. वहीं 37 लाख 2 हजार क्विंटल धान का ही उठा हो पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details