छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने मचेवा पहुंचे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू - लोकसभा निर्वाचन 2019

छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू रविवार को हेलीकॉप्टर से मचेवा पहुंचे.

निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू

By

Published : Apr 7, 2019, 11:11 PM IST

महासमुंद : छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू रविवार को हेलीकॉप्टर से मचेवा पहुंचे. वहां उन्होंने लोकसभा निर्वाचन 2019 के संबंध में की गई संपूर्ण तैयारियों की गहन समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

सुब्रत साहू,निर्वाचन पदाधिकारी

सुब्रत साहू ने महासमुंद लोकसभा के सभी मतदान केंद्रों में छाया, जल व्यवस्था की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी सहित अधिकारियों की बैठक ली और लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की.

सुब्रत साहू ने महासमुंद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र के मतदाताओं की विस्तार से जानकारी ली और कहा कि सभी मतदान केंद्रों में दिव्यांगों के लिए रैप और व्हीलचेयर अवश्य उपलब्ध रहे. प्रत्येक मतदान केंद्र में पेयजल शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करें. उनहोंने यह भी कहा कि निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी कर्मचारी के माध्यम से अधिकार का प्रयोग करें.

बैठक में पुलिस महानिरीक्षक अजय यादव, कलेक्टर श्याम धावडे, पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे, जिला पंचायत के अधिकारी समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details