छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शासकीय पीजी कॉलेज में छात्रों ने किया जमकर हंगामा, कॉलेज गेट में की तालाबंदी - जनभागीदारी के अध्यक्ष विनोद चंद्राकर

महासमुंद के शासकीय पीजी कॉलेज में छात्र संघ के छात्रों ने जमकर हंगामा किया है. छात्र-छात्राओं ने कॉलेज की मूलभूत सुविधाओं को लेकर मुख्य गेट पर ताला लगाकार प्रदर्शन किया.

शासकीय पीजी कॉलेज में छात्रों का हंगामा

By

Published : Nov 24, 2019, 1:51 AM IST

महासमुंद: शासकीय पीजी कॉलेज महासमुंद में शनिवार को छात्र संघ के छात्रों ने जमकर हंगामा किया है. छात्र-छात्राओं ने कॉलेज की मूलभूत सुविधाओं को लेकर कॉलेज गेट में तालाबंदी की. साथ ही घंटों कॉलेज के बाहर खड़े होकर हंगामा और नारेबाजी करते रहे. छात्रों के हंगामे की बात सुनकर स्थानीय विधायक और जनभागीदारी के अध्यक्ष विनोद चंद्राकर मौके पर पहुंचे और छात्र-छात्राओं को समझाया. तब जाकर हंगामा खत्म हुआ.

बता दें कि शासकीय वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कॉलेज छात्र-छात्राएं प्राचार्य की अनुपस्थिति और मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर प्रबंधन से लगातार मांग करते आ रहे हैं. लेकिन कालेज प्रबंधन कोई सुनवाई नहीं कर रहा. जिसे लेकर छात्रों ने शनिवार को मुख्य गेट पर ताला जड़कर प्रदर्शन किया.

कॉलेज गेट में की तालाबंदी

पढ़े: पहले रमन सरकार ने ठगा, अब बघेल सरकार कर रही है वादाखिलाफी: अमित जोगी

कॉलेज छात्र-छात्राओं की मांग है, कि हॉस्टल में बेड और कालेज परिसर में पानी की किल्लत के साथ-साथ कई आसुविधाओं के कारण छात्र-छात्राओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जहां विधायक विनोद चंद्राकर ने अव्यवस्था की बात को स्वीकार करते हुए कालेज प्रबंधन की लापरवाही बताई है और लापरवाही बरतने वालों के उपर कार्रवाई करने की बात कही है. वहीं प्रबंधन इसे शासकीय प्रक्रिया बता रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details