महासमुंद: शासकीय पीजी कॉलेज महासमुंद में शनिवार को छात्र संघ के छात्रों ने जमकर हंगामा किया है. छात्र-छात्राओं ने कॉलेज की मूलभूत सुविधाओं को लेकर कॉलेज गेट में तालाबंदी की. साथ ही घंटों कॉलेज के बाहर खड़े होकर हंगामा और नारेबाजी करते रहे. छात्रों के हंगामे की बात सुनकर स्थानीय विधायक और जनभागीदारी के अध्यक्ष विनोद चंद्राकर मौके पर पहुंचे और छात्र-छात्राओं को समझाया. तब जाकर हंगामा खत्म हुआ.
बता दें कि शासकीय वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कॉलेज छात्र-छात्राएं प्राचार्य की अनुपस्थिति और मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर प्रबंधन से लगातार मांग करते आ रहे हैं. लेकिन कालेज प्रबंधन कोई सुनवाई नहीं कर रहा. जिसे लेकर छात्रों ने शनिवार को मुख्य गेट पर ताला जड़कर प्रदर्शन किया.