छत्तीसगढ़

chhattisgarh

महासमुंद: बच्चों में खेल भावना जगाने के लिए प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

By

Published : Jun 10, 2019, 6:27 PM IST

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों को हैंडबॉल, बास्केटबॉल, हॉकी, फुटबॉल, जूडो, कराटे, एथेलेटिक्स का प्रशिक्षण निशुल्क दिया जा रहा है. इस आयोजन में 8 साल से लेकर 18 साल तक के खिलाड़ी खेल प्रशिक्षण ले रहे हैं.

प्रशिक्षण शिविर

महासमुंद: शहरी और ग्रामीण इलाकों के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं में खेल भावना को जागरूक करने के लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया है. शिविर में खिलाड़ियों को खेल की बारीकियों के बारे में प्रशिक्षित किया जा रहा है.

प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों को हैंडबॉल, बास्केटबॉल, हॉकी, फुटबॉल, जूडो, कराटे, एथेलेटिक्स का प्रशिक्षण निशुल्क दिया जा रहा है. जिससे यहां के बच्चे काफी खुश हैं. वहीं खेल एवं युवा कल्याण विभाग का कहना है कि, खिलाड़ी आगे जाकर राज्य, जिला और देश का नाम रौशन करेंगे. इस आयोजन में 8 साल से लेकर 18 साल तक के खिलाड़ी खेल प्रशिक्षण ले रहे हैं.

यह प्रशिक्षण शिविर जिले के 5 ब्लॉक महासमुंद, बागबाहरा, पिथौरा, बसना और सरायपाली में 20 केंद्रों आयोजित किया गया है. प्रशिक्षण लेने आए खिलाड़ियों का कहना है कि यह प्रशिक्षण उनके लिए काफी फायदेमंद है.

खेल एवं युवा कल्याण विभाग के आला अधिकारियों का कहना है कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के खिलाड़ियों को खेल की बारीकियों को समझाने के लिए शिविर का आयोजन किया जाता है. इसके साथ ही बच्चों को डाइट भी दिया जाता है.

वहीं कोच का कहना है कि, 22 खिलाड़ियों का चयन नेशनल लेवल के लिए हुआ था. इससे यह माना जा सकता है कि इस तरह की सरकारी योजनाओं का ग्रामीण और शहरी बच्चों को बहुत ही अच्छा फायदा मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details