महासमुंद: जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला गॉजर के छात्रों ने शिक्षकों की मांग को लेकर पालकों के साथ मिलकर शाला का बहिष्कार किया. मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
दरअसल, जिले के ब्लॉक बागबाहरा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला गॉजर में 523 छात्र अध्ययनरत हैं. स्कूल में 22 शिक्षक के पद हैं, लेकिन वर्तमान में सिर्फ 7 शिक्षक ही पढ़ा रहे हैं. इसके कारण संस्कृत, जीव विज्ञान, गणित, रसायन, इतिहास इन विषयों की अभी तक पढ़ाई ही शुरू नहीं हुई है. इसके कारण पढ़ाई प्रभावित हो रही है.